पंजाब केसरी

पंजाब केसरी भारत का प्रमुख हिन्दी दैनिक समाचार पत्र है। यह भारत के पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, जम्मू कश्मीर आदि राज्यों के विभिन्न नगरों से प्रकाशित होता है।

पंजाब केसरी : संस्थापक लाला जगतनारायण एवं रमेशचन्द्र

आतंकवाद के दौर में आतंक के खिलाफ आवाज उठाने वाले पंजाब केसरी अखबार के संस्‍थापक, सम्पादक लाला जगतनारायण को आतंकवादियों ने गोलियों से भून डाला था। इसके बाद उनके बेटे रमेशचन्द्र की भी आतंकियों ने हत्‍या कर दी थी।

'पंजाब केसरी' का प्रकाशन १९६४ में जालन्धर से हुआ। लाला जगतनारायण इस पत्र के संस्थापक थे। यह पंजाब के लोकप्रिय दैनिक पत्र है। `पंजाब केसरी' अपने रविवासरीय संस्करण के अतिरिक्त व्यंग्य विनोद संस्करण, कला संस्कृति संस्करण, कहानी संस्करण, महिला संस्करण तथा खिलाड़ी संस्करण भी प्रकाशित करता है। अर्थात् प्रतिदिन कोई न कोई संस्करण विशेष सामग्री लिए होता है। निर्भिकता के कारण लाला जगतनारायण और उनके पुत्र रमेश चन्द्र की आंतकवादियों ने हत्या कर दी. इस पत्र के नियमित स्तम्भ हैं-चलते-चलते, कल क्या होगा, आज का दिन, खेल-कूद मंडी. वर्तमान में इस पत्र के सम्पादक विजय कुमार जी हैं। 'पंजाब केसरी' का संस्करण दिल्ली से भी प्रकाशित हो रहा है।

प्रकाशन स्थल

यह समाचार पत्र उत्तर भारत में प्रकाशित होता है। कैथल के बूढ़ा खेड़ा गाँव मे इसकी सबसे ज्यादा माँग है। जालंधर[1] (1965), दिल्ली [2] (1983), अम्बाला (1991), लुधियाना (2004), पालमपुर (2004), जयपुर (2006), चंडीगढ़ (2009), पानीपत (2006), हिसार (2006), जम्मू (2007)

प्रमुख स्तंभकार

खुशवंत सिंह,मेनका गांधी,शेखर गुरेरा (कार्टूनिस्ट),बलबीर पुंज
कुलदीप नैय्यर,पूनम कौशिक,करण थापर,नीरा चोपड़ा,
शांता कुमार,विनीत नारायण,कल्याणी शंकर,चंद्र त्रिखा,
वीरेन्द्र कपूर,बी जी वर्गीज,मनमोहन शर्मा,नीरजा चौधरी,
महमूद शाम,चंद्रमोहन,

गैलरी

सन्दर्भ

  1. पंजाब केसरी, जालंधर ई-पेपर PunjanKesari.in
  2. पंजाब केसरी, दिल्ली ई-पेपर PunjanKesari.com
  3. Social Media PKD online

बाहरी कडियाँ

This article is issued from Wikipedia. The text is licensed under Creative Commons - Attribution - Sharealike. Additional terms may apply for the media files.