सांवर लाल जाट

सांवर लाल जाट एक भारतीय राजनेता थे। अजमेर लोकसभा संसदीय क्षेत्र से भाजपा के सांसद थे। पहले ये राजस्थान सरकार में केन्द्रिय मंत्री थे। वो राजस्थान विधानसभा में अजमेर जिले की नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे। उन्होंने सोहलवीं लोकसभा का चुनाव अजमेर से जीता था।[1]

सांवर लाल जाट


कार्यकाल
०९ नवम्बर २०१४  ०५ जुलाई २०१६
प्रधान  मंत्री नरेंद्र मोदी

कार्यकाल
२४ मई २०१४  ०९ अगस्त २०१७
पूर्व अधिकारी सचिन पायलट
उत्तराधिकारी रघु शर्मा
निर्वाचन क्षेत्र अजमेर

जन्म 1 जनवरी 1955
अजमेर, राजस्थान
मृत्यु 9 अगस्त 2017(2017-08-09) (उम्र 62)
दिल्ली ,भारत
राजनैतिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी
जीवन संगी नर्बदा देवी
संतान 3

पूर्व जीवन

साँवरलाल जाट का जन्म सन् १९५५ में राजस्थान राज्य के अजमेर जिले के गोपालपुरा नामक गाँव में हुआ था। उन्होंने वाणिज्य में स्नातकोत्तर करने के बाद राजस्थान विश्वविद्यालय में शिक्षक का कार्य भी किया था।[2] सांवर लाल का निधन ०९ अगस्त २०१७ को राजधानी दिल्ली में एक अस्पताल में हो गया। सांवर पिछले महीने की २३ जुलाई को जयपुर में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के एक कार्यक्रम में बेहोश होकर गिर पड़े थे इसके चलते उन्हें पहले जयपुर में भर्ती कराया था बाद में दिल्ली भेजा गया था। डॉक्टरों ने सांवर लाल जाट को दिल का दौरा यानी हार्ट अटैक बताया है और इन्होंने आखिरी सांस ०९ अगस्त को ली। [3]

राजनीतिक जीवन

वो ९वीं, १०वीं, ११वीं और १२वीं राजस्थान विधानसभा के अजमेर जिले की भिनाई विधानसभा क्षेत्र से सदस्य रहे। वो १९९३, २००३ और २०१३ में राजस्थान सरकार में मंत्री बने। राजस्थान की १४वीं विधान सभा में जाट नसिराबाद विधान सभा से चुने गये और २० दिसम्बर २०१३ को उन्होंने राजस्थान के केन्द्रिय मंत्री की शपथ ग्रहण की।[2]

सन्दर्भ

  1. भारत का राजपत्र: असाधारण. . भारत निर्वाचन आयोग. १८ मई २०१४. pp. १२. http://eci.nic.in/eci_main1/current/Printing%20Gazette%20of%20India%20for%20Press%2018.05.2014_2nd.pdf. अभिगमन तिथि: २७ मई २०१४. रजिस्ट्री सं॰ डी॰ एल॰ – ३३००४/९९
  2. "Cabinate of Rajasthan: Sanvar Lal Jat" (डॉक) (अंग्रेज़ी में). सूचना एवं जनसम्‍पर्क विभाग, राजस्‍थान. अभिगमन तिथि २७ मई २०१४.
  3. दैनिक जागरण. "पूर्व केंद्रीय मंत्री और अजमेर से भाजपा सांसद सांवर लाल जाट का नई दिल्ली में निधन हो गया है।". अभिगमन तिथि 9 अगस्त 2017.

बाहरी कड़ियाँ

This article is issued from Wikipedia. The text is licensed under Creative Commons - Attribution - Sharealike. Additional terms may apply for the media files.